भाजपाई इंसानों के बाद, भगवानों से भी ऊपर हो गए : माकपा

Spread the love

भोपाल l देवास के प्रसिद्ध चामुण्डा मंदिर पर भाजपा विधायक पुत्र की गुंडागर्दी से साफ हो गया है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा और उसके नेताओं की नजरो में इंसानों की तो कोई कीमत है ही नहीं, अब वह खुद को भगवान से भी ऊपर मानने लगे हैं l भाजपा नेताओं की यह हरकतें धर्मप्रेमी नागरिकों की भावनाओं को आहत कर रही हैं l

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि दुर्भाग्य की बात यह है कि प्रशासन अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने की बजाय भाजपा नेताओं और उनके परिजनों को अवैधानिक हरकतों को संरक्षण दे रहा है | इस घटना के लिए जितने जिम्मेदार विधायक पुत्र और उसका गिरोह है, उतना ही जिम्मेदार प्रशासन और पुलिस है l एसडीएम के निर्देश पर ही देर रात को शंख द्वार का गेट खुलवाया गया और फिर नियम विरुद्ध रात बारह बजे के बाद मंदिर के पट खोलने के लिए पुजारी को मजबूर किया गया | उसके मना करने पर पुजारी की मारपीट की गयी l

माकपा नेता ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस इस हद तक दबाव में काम कर रहा है कि पुजारी और उसके पिता को इस शर्मनाक घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए दिन भर भटकना पड़ा l और जब रिपोर्ट लिखी भी गई तो मुख्य आरोपी को इससे बाहर कर दिया गया l
जसविंदर सिंह ने कहा है कि नियम के अनुसार पुलिस को शिकायतकर्ता की एफआईआर लिखनी होती है l जब शिकायतकर्ता विधायक पुत्र का नाम ले रहे हैं, तो पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वह नाम दर्ज न करे l पुलिस का यह कहना बेबुनियाद है कि विधायक पुत्र मारपीट में दिखाई नहीं दे रहे हैं l जबकि सच्चाई यह है कि प्रशासन ने विधायक पुत्र के लिए ही शंख द्वार खुलवाया था l विधायक पुत्र की दम पर ही कोई दूसरा व्यक्ति पुजारी की पिटाई कर रहा है l

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि कभी भाजपा नेता और मंत्री जनता को अपमानित करते हैं और अब तो वह खुद को भगवान से भी ऊपर समझने लगे हैं l

माकपा ने मांग की है कि प्रशासन को अपनी गिरती शाख को बचाने के लिए इस मामले के मुख्य अपराधी और उसके गिरोह पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए l

जसविंदर सिंह
9425009909
13-04-2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *