सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)बांसी/ आज अटेवा सिद्धार्थनगर के आह्वान पर जिला प्रवक्ता-अटेवा सिद्धार्थनगर आनन्द कुमार शुक्ल के संयोजन में जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लाक मिठवल ब्लाक द्वारा बी आर सी मिठवल पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी मे *विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री जनार्दन शुक्ल जी, एवं प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेंद्र सक्सेना , तथा *मुख्य अतिथि के रूप में अटेवा जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी , जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी, जिला महामंत्री संजय कर पाठक* रहे जिनके सानिध्य मे एन पी एस निजीकरण के विरोध मे विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार दुबे ने किया तथा संचालन जिला सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया । बैठक मे अटेवा मिठवल के पदाधिकारियों ने कहा कि एन पी एस निजीकरण देश के लिए घातक है क्योंकि दोनों मुद्दे युवाओं के वर्तमान और कर्मचारियों के भविष्य के साथ धोखा है अतः सरकार इसे बंद करे,अटेवा किसी भी दशा मे निजीकरण नही होने देगा और एन पी एस निजीकरण के खिलाफ हर संघर्ष करने को तैयार रहेगा।
बैठक में प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री जनार्दन शुक्ल ने कहा एनपीएस निजीकरण अभिशाप है जो युवाओं के लिए छलवा है तथा अटेवा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी शिक्षक कर्मचारियों से साझा की बैठक में जिलाध्यक्ष श्री बृजेश द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का जो भी निर्देश होगा। हम सब पूरी तरह से तैयार है, प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा ओ पी एस हमारा हक है लेकर रहेंगे और सौ प्रतिशत पुरानी पेंशन बहाल होगी, बैठक में जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए हम सबको एकजुट रहना होगा, तथा अपने मुद्दे के प्रति मुखर हो कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग को जन जन तक पहुंचाना होगा।उत्तर प्रदेश की *प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिठवलके अध्यक्ष सुनील तिवारी, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश यादव, सुनील यादव,अर्जिता तथा मधु शंखधर ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक में अंजना शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, श्रुति शुक्ल,रमा मिश्रा, अर्चना कुलश्रेष्ठ,जितेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण कुमार कश्यप, अरविंद यादव, संजय जायसवाल, अभिलाष मिश्रा, बृहस्पति मणि त्रिपाठी,जितेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, बसंत कुमार, सूर्यभान,संदीप ओझा, प्रशांत चौधरी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
पंकज श्रीवास्तव