लटेरी/ हर साल के भांति इस साल भी कुशवाहा मोहल्ला के करीब 20 युवा 7 सालों से सावन के महीने में पैदल चलकर खामखेड़ा बालाजी सरकार को जाते हैं यह यात्रा करीब तीन दिन तक जारी रहती है सावन के महीने में काफी संख्या में लोग कावड़ लेकर उज्जैन की ओर भी जाते हैं तो कहीं जगह-जगह बड़ी संख्या में कावड़ यात्राएं निकाली जाती हैं कावड़ यात्रा में भी सावन के महीने का सबसे बड़ा पर्ब मना जाता है इस दौरान जगह-जगह मंदिरों में भी भक्तों की भारी संख्या में भीड़ रहती है आज सुबह कुशवाहा समाज के युवा पैदल झंडा लेकर खामखेड़ा बालाजी सरकार के लिए रवाना हुए जिनकी यात्रा करीब 3 दिन की रहेगी युवा लड़के करीब 7 वर्षों से पैदल चलकर कामखेड़ा बालाजी सरकार को झंडा अर्पण करते हैं एवं सुख समृद्धि की कामना करते है इस दौरान लटेरी नगर के कई युवा उनको डीजे बाजे के साथ छोड़ते नजर आए


लटेरी से जितेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट