Headlines

रास्ता में कब्जा कर सीसी मार्ग का निर्माण रोकने से नाराज महिलाओं ने लगाया जाम

Spread the love

एक घण्टे से ज्यादा देर जाम रहा बांदा मार्ग

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या एक में रास्ते की जमीन पर कब्जा करके सीसी मार्ग का निर्माण कार्य रोक देने से नाराज होकर सैकड़ो महिलाओं ने बांदा मार्ग पर जाम लगा दिया और सीसी मार्ग का निर्माण शुरू कराये जाने की मांग की है। बाद में पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराकर जाम खुलवाया। कस्बे के वार्ड संख्या एक की निवासी सुनीता निषाद, विद्या विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी, रानी, कमला, अनुसुइया, सुशीला, रजनी, सीता देवी, रामजानकी, कल्पना, रेखा, रामप्यारी आदि सैकड़ो महिलाओं ने बताया की एक रास्ता बस्ती से होकर सीधे बांदा मार्ग में जुड़ता है। बांदा मार्ग किनारे रहने वाले मुन्ना विश्वकर्मा ने रास्ता बंद करके सीसी मार्ग का निर्माण रोक दिया है। इससे बस्ती के लोग परेशान हैं। इसी से नाराज बस्ती की महिलाओं ने करीब 3 बजे बांदा मार्ग जाम करके जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना पाकर क्राइम इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभारी अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता करके समस्या से अवगत कराया। समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों को शनिवार को थाने पर बुलाया गया। क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार यादव के समझाने पर महिलाओं ने जाम खोल दिया। एक घण्टे तक जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
ब्यूरो चीफ हरीश राज चक्रवर्ती की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *