विकासखंड फखरपुर के जगतापुर ग्राम पंचायत खोल रही पोल ब्लाक जिम्मेदार बने अंजान

TNI – 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच
जगतापुर ग्राम पंचायत में मास्टर रोल पर रिकार्ड कायम कर चढ़ रही हाजिरी मौके पर नही दिखाई दे रहे लेवर
जगतापुर ग्राम पंचायत की जमीनी हकीकत खोल रही तस्वीरें
बहराइच विकासखंड फखरपुर के जगतापुर ग्राम पंचायत की हकीकत जान कर उड़ जाएंगे होस वही सूत्रों ने बताया कि जगतापुर ग्राम पंचायत पर क्यो मेहरबान है ब्लाक के जिम्मेदार वही बताया कि चाहे मिट्टी पटाई का कार्य हो या अन्य लेकिन तस्वीरें पूछ रही सवाल की क्या ब्लाक के जिम्मेदारों के जानकारी में हो रहा ऐसा कार्य या उनको अभी तक नही है इसकी जानकारी वही ऑनलाइन मास्टर रोल पर रिकार्ड कायम कर चढ़ाई जा रही हाजिरी मौके पर नही दिखाई दे रहे लेवर आखिर तस्वीरें तो साहब पूछेंगी ही वही ब्लाक के जिम्मेदार क्यो है चुप वही कुछ दिन पहले आवास के नाम पर ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा पीड़ित लाभार्थी से की जा रही थी पैसे की मांग की ऊपर देना है जो पीड़ित ने बयान जारी कर लगाया था आरोप ऐसे है ग्राम प्रधान इन पर क्यो मेहरबान है जिम्मेदार वही सूत्रों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत के समस्त कार्यो की जांच जिले की टीम को करना चाहिए जिससे इसकी पूरी असलियत सामने आए वही भले ब्लाक के जिम्मेदार जाते हो लेकिन नही होती कोई कार्यवाही केवल कोरम होता है पूरा जब मीडिया कर्मी चलाते हैं खबर तो मिलती है धमकी और लगते हैं आरोप की सच्चाई दबाई जा सके कही उजागर न हो जाये वही देखना यह है ग्राम प्रधान व सचिव पर क्या होती है कार्यवाही वही सरकार सही कार्य के लिए दे रही पैसे वही हो रहा ऐसा कार्य वही मास्टर रोल को समझ लिया कुबेर का खजाना वही जेइ भी खूब बड़ा चढ़ाकर एमबी बनाने में है माहिर वही मामले पर जानकारी के लिए ग्राम प्रधान से बात करने की गई कोशिश नही उठा फोन वही सचिव का नही उठा फोन वही खंड विकास अधिकारी से की बात उन्होंने बताया कि देख रहे हैं वही जिले के जिम्मेदारों से की बात उन्होंने मामले को लिया संज्ञान बताया कि ठीक है जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी लेकिन देखना यह है होंगी कार्यवाही या ऐसे ही चलता रहेगा खेल तस्वीरें पूछती रहेगी सवाल या फिर मामले को दबा दिया जाएगा