दो दशकों से खराब पड़ी सड़क पूरी तरह बदहाल है जिससे ग्रामीणों को बुरी तरह मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे शुक्रवार को ग्रामीण नाराज हो गए और प्रदर्शन किया बहराइच गांव की सड़क न बनने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश 20 वर्ष से खराब गांव का संपर्क रोड जनप्रतिनिधि मामले को जानकर बेखबर है पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजा रहुआ के मजरा हनुमान दासपुरवा पुरवा का है जहां पर गांव विकास से कोसों दूरी पर है नाराज ग्रामीणों ने बताया कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की मगर किसी का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है बारिश के दिनों में खराब सड़क से निकलना ग्रामीणों को मुसीबत का सबक बन गया है गांव के आधी आबादी को जोड़ने वाला संपर्क सड़क पूरी तरह बदहाल और खस्ताहाल है संपर्क सड़क पर कीचड़ व जल भरा होने से राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते है इसके बाद भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं ।इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने जांच कर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने का दिया आश्वासन।सवाल उठ रहा है कब जागेंगे कुंभकरण की नींद से जिम्मेदार अधिकारी कब मिलेगा बदहाल समस्या से ग्रामीणों को निजात इसकी वजह से शुक्रवार सुबह लोग नाराज हो गए ग्रामीणों विरोध जताया
