बहराइच महसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना में आवारा सांडों का आतंक चरम सीमा पर पहुंच गया है। एक तरफ किसानों की फसल तैयार होने के करीब में है तो दूसरी तरफ आवारा सांडों ने मौका पाकर किसानों के सपरिवार का निवाला उनके आगे से छीनने पर जुटे हैं। कुछ ऐसे सांड है जो पिछले कुछ महीने में बड़े व छोटे घटना को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में गांव के राम फल,पंचम, सुशील, मूलचंद्र,श्यामता,आनंद, सतीश चन्द्र, बिजइ ,किशोरी,जयराम,सेवक,गनेशी सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि आवारा सांडों का झुंड गांव में उत्पात मचाए हुए है।हम लोग आत्मा से बहुत दुखी हैं। पूरी ठंडी सहकर हम लोग खेतों की रखवारी किए हैं लेकिन अब आवारा पशु खेतों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं कहीं आंख लग जाए तो इस समय मौका पाकर खेतों को साफ कर देते हैं।
