बिरसा सिंचाई कुप निर्माण मे रोजगार सेवक और बिजोलिया कर रहे हैं लुट

Spread the love


जिला टुमका

रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत रगालिया पंचायत लगातार सुर्खियों में है कई बार अखबार में प्रकाश की गई है। अनियमिता की खबर और लोकपाल के द्वारा जांच भी की गई है। आपको बताते चलें कई दिन पहले लोकपाल के द्वारा सिंचाई कुप और डोभा का जांच किया गया जिसमें विचोलियां भी शामिल थे। कर रहे थे सहयोग तो आप समझ सकते हैं किस तरह जांच किया गया होगा रंगालिया पंचायत में की जा रही है मनरेगा में लुट महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत की जा रही है कार्य रगालिया पंचायत में मनरेगा कार्य में रोजगार की गारंटी हो या ना हो भ्रष्टाचार की पूरी गारंटी है । बिचोलिया के द्वारा डिमांड फॉर्म और मास्टर रोल में अपने से टिप निशान एवं हस्ताक्षर कर रहे है। रोजगार सेवक को कर लिया है अपने कब्जे मे बिचौलियो ने ।रोजगार सेवक कार्य स्थल पर मनरेगा से दी जा रही सुविधा उपलब्ध नहीं करवाया रहे है। रंगलिया पंचायत में कई सिंचाई कूप किया जा रहा है इसमें नाबालिक बच्चों को भी काम करवाते हुए देखा गया।

सिलेश हेम्ब्रम का सिंचाई कुप गणेश मोहली का सिंचाई को कार्तिक मोहली का सिंचाई कुप रावण मोहली का सिंचाई कुप पायलट सोरेन का सिंचाई कुप मैं की जा रही है काफी अनियमिता रोजगार सेवक और बिचोलिया मिलकर ठेका में दिया गया है। साप्ताहिक पेमेंट किया जा रहा है संपन्न व्यक्ति के द्वारा जॉब कार्ड बना कर किया जा रहा है। निकाशी। कार्य रंगलिया के मजदुरो से करवाया जा रहा है ओर भुगतान हो रहा है लकड़ा घाटी और कुकडीभा के जॉब कार्ड से निकासी कर रहा है।सिंचाई कूप में कभी भी कार्य नहीं किया है उसके नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाकर निकाशी हो रहा है। जो कार्य कर रहे हैं उनके नाम से जॉब कार्ड नही है और ना ही जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *