बहराइच। थाना कैसरगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू का खनन किया जा रहा है।कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली मजरा भिरगू पुरवा गांव में चकबंदी लेखपाल के जानकारी में हो रहा अवैध खनन चकबंदी में लगा है गांव आखिर कार जो किसान अपने खेत में खनन करवा रहा है। जब चक किसी दूसरे किसान को मिलेगा तो दस फुट गहरे में रेत में फसल तो होगा नही तो ओ अपने बच्चो को रेत खिलाएगा खेत का कर रहे नुकसान लाचार बना प्रशासन।रात में नौ से सुबह छह बजे तक बेधड़क खनन कर रहे हैं। इससे आसपास के ग्रामीणों के खेत भी चपेट में आ रहे हैं। लेकिन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। बालू माफिया बेधड़क खनन करवा रहे हैं। अवैध बालू खनन का कारोबार जोरों पर शासन के निर्देश के बाद भी बालू का अवैध खनन जोरों पर ।अवैध बालू खनन करने का सिलसिला रात दिन जारी खुले आम अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली सामने सड़क पर भरी रात दिन फराटे जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बेखबर।
