आचार संहिता के बाद बौंडी थाने कि पुलिस अलर्ट,किया फ्लैग मार्च ,लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए भय मुक्त मतदान करने को कहा गया।

Spread the love

बहराइच। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। सोमवार को बौंडी पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील खैराबाजार में फ्लैग मार्च किया। बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बूथ खैराबाजार का निरीक्षण किया। एसओ ने खैरा कस्बे के लोगों से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मुडकट्टी निवासी नसीम उर्फ भुर्री, फिरोज, रज्जब,ननकऊ व चक निवासी अता उल्लाह के घर टीमों के साथ पहुंचकर दबिश दिया गया और आसपास के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए भय मुक्त मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार है। आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी न करें। मतदान के दिन निडर होकर मतदान करें। आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर एसआई सुशील कुमार,गंगा यादव,हेड कांस्टेबल चक्रधारी यादव, मुंशीलाल, कांस्टेबल रजनीश कुमार समेत पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *