दुर्ग छत्तीसगढ़ऑनलाईन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रानिक संसाधनो का उपयोग कर छदमवेश के माध्यम से 4152500/- रू. धोखाधड़ी

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

  • आरोपी को दीगर प्रांत करनाल (हरियाणा) से किया गया गिरफ्तार
  • आरोपी द्वारा करनाल में दुर्गा इंटरप्राइजेस नाम का बोर्ड गुमराह करने के लिये लगाया गया था
  • आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रू. जमा होना पाया गया
  • आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये करता रहा गुमराह
  • आरोपी के विरूद्ध देश के अलग अलग राज्यो के 12 थानो में सायबर फ्राड की शिकायत है दर्ज -0-

दिनाँक 27/05/2025 को प्रार्थी मयंकपुरी गोस्वामी विद्युत नगर थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है । दिनाँक 16/05/2025 से 21/05/2025 के मध्य मोबाईल धारक द्वारा मोबाइल के माध्यम से प्रार्थी से शेयर मार्केट में रकम लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर ट्रेडिंग वेबसाईड से जुड़ने हेतु लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा समय समय पर रकम दोगुना करने का लालच देकर कम्प्युटर एवं इलेक्ट्रानिक साधनों का उपयोग कर छदमवेश के माध्यम से प्रार्थी से कुल 41,52,500 रू. प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर मोबाईल न.धारक के विरूद्ध अपराध कमांक 166/2025 धारा 318 (4) बीएनएस एवं 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के सहयोग से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनाँक 19/05/2025 को प्रार्थी ने क्रमशः 2 लाख एवं 3 लाख रू दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता आई.डी.एफ.सी. फस्ट बैंक में अपने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के खाता से कुल 5 लाख रू. भेजा था एवं दिनॉक 20/05/2025 को पुनः दुर्गा इंटरप्राइजेस उक्त खाता में आरोपियों के कहने पर पुनः 15 लाख रू. आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भेजा गया था । दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता आई.डी.एफ.सी. फस्ट बैंक के खाता धारक की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से लेने पर खाता साहिल सिंघला मेन बाजार करनाल (हरियाणा) का होना पाया गया

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर हरियाणा जिला करनाल भेजा गया । टीम द्वारा आरोपी के बैंक चालू खाता दुर्गा इंटरप्राइजेस में दिये पते पर जाकर पतासाजी करने पर मौके पर दुर्गा इंटरप्राइजेस के नाम से कोई शॉप संचालित होना नहीं पाया गया। आरोपी के द्वारा उक्त दुर्गा इंटरप्राइजेस नाम का बोर्ड गुमराह करने के लिये लगाया गया था। जहाँ से आरोपी साहिल सिंगला को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमाण्ड पर थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग लाया गया।

आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रू. जमा होना पाया गया । मामले में अन्य आरोपी एवं साक्ष्य संकलन कर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी किया जाना शेष है । आरोपी के विरूद्ध दीगर राज्यों के 12 थानो में भी ऑनलाईन फाड की शिकायत दर्ज है।

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी
साहिल सिंघला मेन बाजार
करनाल (हरियाणा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *