ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी निवासी अमगवा थाना जैतहरी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.04.2016 को फरियादी टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा रामाधार चौधरी द्वारा फरियादी से लिये गये रूपये की कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420,34 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो 1. सामियल लिबिन्सटन 2 जगदीश प्रसाद चर्मकार, 3. रामकृपाल कोल, 4. ननदऔ राठौर, 5. देवेन्द्र कुमार राठौर, 6. रामकिशोर रैदास 7. रामलाल चौधरी, 8. नरेन्द्र कुमार राठौर, 9. संतोष राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।
आरोपी रामाधार चौधरी लम्बे समय से फरार चल रहा था दिनांक 01.07.25 को टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिहं पाटले, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, विनय बैस, सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा के द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी पिता चैतू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया है।