Headlines

महिला सुरक्षा और स्वाबलंबन के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

Spread the love

रिपोर्ट रजनीश शर्मा

हरदोई।शाहाबाद द्वारा महिलाओं और छात्राओं के सम्मान सुरक्षा और सशक्तिकरण करण के लिए चलाए जा रहे अभियान महिला शक्ति मिशन फेज 05 की सफलता के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काकरघटा में डाक्टर किरणेश सिंह इंटर कालेज में एंटी रोमियो स्क्वायड और महिला शक्ति मिशन में लगाए गए पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया।प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर बहुत सी योजनाओं का संचालन कर रही है।जिसका लाभ प्रदेश की महिलाओं और छात्राओं को मिल रहा है।सोमवार को मिशन शक्ति फेज 05 की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककरघटा के डाक्टर कर्णेश सिंह इंटर कालेज में एंटी रोमियो स्क्वायड और महिला शक्ति मिशन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना,ग्रामीण आजीविका मिशन,बैंकिंग कोरेस्पेंडेंट सखी,महिला हेल्प डेस्क,मिशन शक्ति कक्ष ,महिला हेल्प लाइन1090,वन स्टॉप सेंटर और मिशन शक्ति अभियान के विषय में जागरूक करते हुए विस्तार से बताया गया।छात्राओं और महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहने और महिला हेल्प लाइन नंबर के प्रयोग और सहायता मांगने पर पुलिस किस तरह से महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित करते हुए उन्हें न्याय दिलाती है।इसके विषय में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।इस अवसर पर एसआई बद्री प्रसाद सहित स्कूल की अध्यापिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *