Headlines

हरदोई दुकान संचालन उपविधि के विरोध में खोखा व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई

मुख्य बाजार में धरना देकर पालिका के विरोध में की नारेबाजी
सांडी हरदोई।कस्बे के खोखा व्यापारियों ने खोखा संचालन उपविधि के विरोध में नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना देकर डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। न०पा० परिषद अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव व पालिकाध्यक्ष राम जी गुप्ता के द्वारा एक दैनिक पेपर में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।जिसके विरोध में
व्यापरियो ने सोमवार को खोखा बाजार बन्द करके बाजार में स्थिति मस्जिद के पास वाले मार्ग पर जाम लगाकर जमकर नारी बाजी की । नायब तहसील दार यशवन्त सिंह की पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबूराम के प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने नौ सूत्रीय ज्ञापन सौपा । जिसमे बताया गया कि उपविधि व्यापारियो के हित में नहीं है इसके लागू होने से व्यापारियो का नुकसान होगा उपविधि को बोर्ड की बैठक बुलाकर निरस्त किया जाये। पूर्व की भांति कर वसूल किया जाए।उक्त को एरिया का गाटा एवं क्षेत्रफल का उल्लेख करके अवधि आपत्ति समाप्ति से पहले बोर्ड बैंठक बुलाकर पूर्ण रूप से सम्पन्न करायी जाये। वर्तमान में जो रसीद किराया कटती उसे टीन सेड से काटी जाये।इस मौके पर व्यापारी हर्ष मिश्र,अनिल पाठक, आरिफ खान,धनंजय शुक्ला,सुनील देवल,अंकित देवल,,रेहान खां पुलकित गुप्ता,अशोक गुप्ता सहित काफी संख्या मे व्यापारी मौजूद र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *