Headlines

प्रतियोगिता खेल कर पहली बार जनपद में पहुँचने पर क्रिकेट खिलाड़ी नूपुर पांडेय का हुआ स्वागत

Spread the love

बहराइच :जिले की रहने वाली शिवपुर निवासी किशोरी का चयन उत्तर प्रदेश महिला अंडर 15 टीम में होने से परिवारजन व रिश्तेदारों में हर्ष व्याप्त है।प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद पहली बार घर पहुंची किशोरी का सम्मान कर उसकी हौसला अफजाई की गई।
कोतवाली नानपारा के भग्गापुरवा निवासी नीरज पांडेय की पुत्री नूपुर पांडेय का क्रिकेट के प्रति शुरू से ही रूझान रहा है।नवंबर माह में उत्तर प्रदेश की महिला अंडर 15 टीम के चयन प्रकिया के दौरान नूपुर का नाम भी शामिल किया गया था। और नूपुर ने गोवा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था ।पहली बार जनपद पहुंचने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के सचिव इशरत महमूद खान,विधायक प्रतिनिधि नानपारा अमन वर्मा ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलहा कृपाराम वर्मा और राम प्यारे शिव शंकर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र मनी मिश्र ने नूपुर को सम्मानित कर उसका मान बढ़ाया।

रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *