रिपोर्टर मुनीश उपाध्याय।


बिजनौर।
जनपद के थाना नूरपुर पुलिस ने गोवंश की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम गुनिया खेड़ी निवासी राहुल कुमार ने थाना नूरपुर में सूचना दी गुनिया खेड़ी के जंगल में प्रतिबंधित गौवंशीय अवशेष मिले हैं। सूचना मिलने पर थाना में पुलिस ने गौवंश अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। 23-24 अक्टूबर की रात्रि में पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम गुनिया खेड़ी के जंगल में गौकशी की घटना करने वाले आरोपी गुनिया खेड़ी के जंगल में खड़े हुए हैं । तथा गौकशी करने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल गुड़िया खेड़ी के जंगल में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाश की गोली आरक्षी कुलदीप को लग गई जिससे वह घायल हो गया
पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की एक आरोपी के दाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा शेष दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में गिरफ्तार घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरुख पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम गुनिया खेड़ी थाना नूरपुर जनपद बताया तथा अपने दो अन्य साथियों के नाम नजीर पुत्र मेहंदी निवासी ग्राम बेड़ा खुर्द थाना नूरपुर जनपद तथा सोहेब पुत्र फईमुद्दीन निवासी ग्राम गुनिया खेड़ी थाना नूरपुर जनपद बताए हैं। पुलिस का दावा है कि फरार अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।