रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ तहसील बडौत / थाना क्षेत्र बडौत में बागपत प्रशासन ने जनपद की सबसे बड़ी ड्रग्स माफिया और सट्टा क्वीन संजो बेगम उर्फ खाला पर बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने संजो बेगम की लगभग 38 लाख की संपत्ति कुर्की कर ली है, जो अपराध से अर्जित की गई थी। दरअसल ये कार्रवाई कोतवाली बडौत क्षेत्र के गुराना रोड पर की गई है, जहां प्रशासन की टीम ने संजो बेगम की संपत्ति को कुर्क करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
वहीं पुलिसाधिकारी द्वारा संजो बेगम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया गया है। प्रशासन का यह कदम अपराधियों के लिए बडा झटका है। अपराध से अर्जित संपत्ति पर शिकंजा कसा जाएगा और अपराधियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
बड़ौत सीओ विजय चौधरी ने बताया कि संजो उर्फ खाला की तीन मकान और एक दुकान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपए है उसे सील किया गया है जनपद में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।