TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमनापुर कुटी पर जय भवानी काली देवी के प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारा के उपलक्ष्य में श्री माननीय नागेंद्र सिंह चौहान पार्षद हजरतगंज लखनऊ के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें 500 महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया और और भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया एवं साथ ही साथ सालिक राम मिश्र जी की समाधि स्थल का अनावरण किया गया जिसमें ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी कन्हैयालाल मिश्र सत्य प्रकाश मिश्रा आशुतोष मिश्रा और गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।