Headlines

न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने ग्राम नेगुरा में शंकर जी के ऐतिहासिक मन्दिर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास..

Spread the love

मीरजापुर। विकास खण्ड छानबे के अन्तर्गत ग्राम नेगुरा (रिबई सिंह) में आज न्यायाधीश मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्रीमती मंजू रानी सिंह, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गांव में स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक भगवान शंकर जी के मन्दिर एवं नवचयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के मा0 सदस्य कल्पराज सिंह भी उपस्थित रहें।
जनपद सदर तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत नेगुरा (रिबई सिंह) में स्थित ऐतिहासिक शंकर जी के मन्दिर का सुन्दरीकरण, रैन बसेरा व अन्य कार्य हेतु पर्यटन विकास से 251.29 लाख की लागत से किये जाने वाले कार्य का आज उपरोक्त अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ शिलान्यास किया गया तथा मन्दिर परिसर भाग में चन्दन, रूद्राक्ष आदि वृक्षों का पौधरोपण भी किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवचयनित 268.53 की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। उपरोक्त दोनो कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड ईकाई मीरजापुर द्वारा कराया जाना हैं। जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यो के निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य को प्रारम्भ करते हुये गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी छानबे मुनीश सिंह, जिला पंचायत शरद पार्थ सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वामी नाथ सिंह के अलावा सुजीत मोदनवाल, रत्नाकर मिश्रा आदि लोेग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *