TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच। TNI 24 न्यूज़ में प्रकाशित खबर का हुआ बड़ा असर, रंगदारी करने वाले चौकीदार पर दर्ज मुकदमा, भोपनी गांव का चौकीदार राम अवतार कर रहा थानेदारी, रंगदारी न मिलने पर लोगों को फर्जी मुकदमे में फसाने की देता है धमकी। पूरा मामला बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भोपनी गांव का है जहा गांव के चौकीदार खुद को दरोगा की तरह ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए रंगदारी मांग रहा था। पीड़ित मोमिना आहत होकर जिसकी शिकायत थाना हुजूरपुर सहित सीओ कैसरगंज व पुलिस अधीक्षक बहराइच के यहा की है परंतु अभी तक पीड़िता को कही से भी इंसाफ नहीं मिला TNI 24 न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद हुजूरपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने पीड़ित महिला की बकरी को वापस कराया वही चौकीदार राम अवतार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 151 में भेजा चालान।वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद कहा।