TNI 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच


प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण संबंधी कानून बनाने के लिए ज्ञापन भेजने की तैयारी
बहराइच:12 जुलाई, देश में बेरोजगारी गरीबी और कई प्रकार की समस्याएं से निपटने के लिए भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने जनसंख्या नियंत्रण संबंधित कानून लाने की मांग की है। भारत रक्षा दल ट्रस्ट के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न राष्ट्रवादी संस्थाओं के समर्थन से जनसंख्या नियंत्रण संबंधी कानून “हम दो हमारे दो”की मांग को लेकर राष्ट्र जागरण धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मान्यवर काशीराम इको गार्डन धरना स्थल वी आई पी रोड लखनऊ पर आयोजित किया गया।सहयोगी संस्थाओं में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज, सनातन धर्म सभा, सनातन महासभा, सनातन संस्कार मंच, भारतीय गोरखा सेवा समाज,पनुन कश्मीर, राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने मिलकर सहभागिता की।निवेदकों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मेयर संजोकता जी,मातृ शक्ति राष्ट्रीय महा संघ-उ.प्रदेश के प्रदेश प्रमुख पूनम शर्मा,नमो नमो क्रांति फॉन्डिशन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष पूनम शर्मा,एडवोकेट देवेन्द्र शुक्ला,सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र बेरी, अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज के महामंत्री देवेंद्र शुक्ला,भारतीय गोरखा समाज के अध्यक्ष वेद बहादुर थापा,राष्ट्रीय हिंदू संगठन के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र, सनातन संस्कार मंच के अध्यक्ष शिवराम मिश्र,सनातन महासभा के अध्यक्ष डाक्टर प्रवीन बाजपेई,गोरखा सनातन कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह,भारतीय गोरखा परिसंघ के अध्यक्ष जीवेश उपाध्याय,महामंत्री वन्देमातरम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष एम पी दीक्षित एवं उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी उपस्थित रहे।