TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच जिले के भूपानी गांव में 8 महीने से टूटा पुल दे रहा बड़े हादसे को दावत ग्रामीण टूटे पुल से गुजरने को मजबूर हैँ जनप्रतिनिधि जिम्मेदार अधिकारी मामले से बने बेखबर आपको बताते चले पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के भूपानी गांव का है जहां पर पुल के बीचों बीच एक 5 फुट लम्बा चौड़ा गड्ढा बन गया है जिससे कभी भी राहगीर बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं ग्रामीणों ने टूटे पुल का निर्माण करने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया 8 महीना पूर्व में पुल टूट गया था जब से लेकर आज तक जनप्रतिनिधि मौके पर देखने तक नहीं आए हैं पुल का निर्माण 12 वर्ष पहले कराया गया था पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है ग्रामीणों ने पुल की निर्माण की मांग की है।इस मामले में हमारे सहयोगी संवाददाता मेराज अहमद ने जिलाधिकारी बहराइच उप जिलाधिकारी कैसरगंज कई बार फोन पर संपर्क कर मामले की जानकारी देना चाहा तो फोन नहीं उठाया गया वही इस मामले में। फखरपुर खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह से बात कर मामला अवगत कराया मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया सत्यापन कराकर जल्द ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।अब देखना दिलचस्प होगा खबर प्रकाशित करने के बाद ग्रामीणों को मिलेगी राहत की सास या ऐसे ही मामले को ठंडा बस्ता में डाल दिया जाएगा