रिपोर्ट मोहम्मद फरीद अंसारी मीरापुर मुजफ्फरनगर



जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज क्षेत्र के टिकोला शुगर मील के पास रात्रि में हुई 15 कुंतल सरिया की चोरी का एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी रामराज पुलिस खुलासा करने में अभी तक नाकाम है
रामराज क्षेत्र के टिकोला शुगर मील के सत्संग भवन के हाइवे बायपास पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने 15 कुंतल सरिया चोरी कर सनसनी फैला दी थी इस मामले में जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला निवासी ठेकेदार विकिल पुत्र हरेंद्र ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा कराते हुए चोरी के खुलासे की माग की थी एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी रामराज पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम है रामराज थाने से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी हाइवे बायपास पर रात्रि में हुई 15 कुंतल सरिया चोरी ने रामराज पुलिस गस्त की पोल खोल कर रख दी है