TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला मकन में TNI 24 न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के 7 दिन के भीतर ही बिजली विभाग ने खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया है.TNI 24 न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. ग्राम पंचायत बेला मकन में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. गांव का ट्रांसफार्मर बीते दिनों से खराब था. गांव के लोगों ने इसकी शिकायत विभाग से की थी, लेकिन विभाग इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा था. TNI 24 न्यूज़ ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है