TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भूपानी गांव का हैं पूरा मामला जहा गांव के चौकीदार खुद को दरोगा की तरह ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए रंगदारी मांग रहे हैं। जिसका एक आडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अभी चार दिन पूर्व गांव का चौकीदार राम अवतार फिर पीड़ित मोमिना के घर जा पहुंचा। जहा पीड़ित मोमिना से फिर रुपए की मांग करने लगा। पीड़िता मोमिना के मना करने पर उक्त चौकीदार उनकी दो बकरियों को उठा ले गया। पीड़ित ने बकरी चोरी और पैसे मांगने की शिकायत थाना हुजूरपुर सहित सीओ कैसरगंज व पुलिस अधीक्षक बहराइच के यहा की है परंतु अभी तक पीड़िता को कही से भी इंसाफ नहीं मिला है। ना तो अभी तक उसकी बकरियों को वापस दिलाया गया है और न ही दबंग चौकीदार के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे थाने पर कार्यवाही के लिए बुलाकर थाने के हल्का सिपाही कपिलदेव और अवनीश ने उससे 1200 रुपए भी ले लिए हैं।बावजूद इसके न्याय न मिलने से पीड़िता आहत है।