TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल 11 जुलाई, 2024 को पूर्वान्ह 11.40 बजे तहसील भिनगा के लक्ष्मणपुर बैराज पर बनाये गये हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जिसके सीएम पूर्वान्ह 11.55 बजे से अपरान्ह 12.10 बजे तक बाढ़ प्रभावित ग्राम का निरीक्षण करेंगे तथा 7 जुलाई, 2024 को बाढ़ में रेस्क्यू किये गये 11 लोगों से वार्ता करेंगे। अपरान्ह 12.10 बजे वहां से प्रस्थान कर 12.40 बजे बाढ़ राहत शिविर, राप्ती बैराज, लक्ष्मणपुर कोठी (दर्जीपुरवा) पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण, प्रेस ब्रीफिंग तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 01.30 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 01.40 बजे जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।